रिलायंस इंन्फ्रा विदेशी मुद्रा बांड से 35 करोड़ डॉलर जुटायेगी, कर्मचारी स्टॉक आप्शन देगी
01-Oct-2024 10:46 PM 8237
मुंबई, 01 अक्टूबर (संवाददाता) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने कंपनी के लिये 10 वर्ष की दीर्घावधिक परिपक्वता के विदेशी मुद्रा में अंकित परिवर्तनीय बांड जारी कर एक वैकल्पिक निवेशक कोष कंपनी से 35 करोड़ डॉलर (2,930 करोड़ रुपये) की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिये 850 करोड़ रुपये की स्टॉक ऑप्शन योजना भी मंजूर की है। कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बोर्ड के निर्णय की जानकारी देते हुये कहा गया है कि इन बांडों की लांगत अत्यधिक कम ( 5 प्रतिशत वार्षिक की कूपन दर) पर जारी किया जायेगा। ये बांड बिना जमानत के और परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) होगें। इन्हें वीएफएसआई होल्डिंग्स पीटीई. लि. को जारी किये जायेंगे, जो प्रमुख वैकल्पिक निवेश कंपनी वर्डे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स, एलपी से सम्बद्ध फर्म है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिये कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओएस) को भी मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी 850 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2.60 करोड़ इक्विटी शेयर प्रदान करेगी, जो इन शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी इसकी शेयरों के पांच प्रतिशत के बराबर होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^