01-Jun-2022 08:00 PM
4269
नयी दिल्ली 01 जून (AGENCY) उद्योगपति मुकेश अंबानी की विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने खिलौना बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के उद्देश्य से इटली की प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के भारतीय खिलौना निर्माण कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
इसके लिए दोनों कंपनियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। आरबीएल का यह निवेश कंपनी के खिलौना व्यवसाय को और मजबूती देगा। आरबीएल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। आरबीएल की खिलौना उद्योग में मजबूत पैठ है। उसके पोर्टफोलियो में हैमलीज और घरेलू खिलौना ब्रांड - रोवन शामिल हैं। हैमलीज के पास वर्तमान में 15 देशों में 213 स्टोर हैं। भारत में यह खिलौनों के स्टोर की सबसे बड़ी चेन है।
आरबीएल के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “यह सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। विश्व स्तरीय खिलौना निर्माण में प्लास्टिक लेग्नो को गहरे अनुभव के साथ, वैश्विक खिलौना खुदरा उद्योग में हमारे मजबूत पैर जमाने से भारत में निर्मित खिलौनों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। इससे न केवल घरेलू खपत के लिए बल्कि अंतर्राष्टीय बाजारों के लिए देश में एक मजबूत खिलौना निर्माण का इको सिस्टम तैयार होगा।”
प्लास्टिक लेग्नो एसपीए की पैतृक कंपनी सनिनो समूह की अध्यक्ष पाओलो सुनिनो ने कहा, “हम इस संयुक्त उद्यम में भागीदार के रूप में आरबीएल को पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि खिलौनों के उत्पादन में प्लास्टिक लेग्नो का अनुभव और हैमलीज की व्यावसायिक पहुंच संयुक्त उद्यम कंपनी को अधिक से अधिक ऊंचाइयों और सफलताओं को हासिल करने में सक्षम बनाएगा। हमारे पास भारत के लिए महत्वपूर्ण विकास योजनाएं हैं। हम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं लेकिन जब आरबीएल जैसा समूह साथ है तो हमें यकीन होता है कि हम साथ मिलकर कुछ बड़ा कर सकते हैं।...////...