रिश्वत के मामले में रेल व्हील फैक्टरी का अधिकारी गिरफ्तार
18-Nov-2022 10:32 PM 6588
नयी दिल्ली 18 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वतखोरी के मामले में कर्नाटक के येलहंका, बेंगलूर में तैनात रेल व्हील फैक्टरी के मुख्य अभियंता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता (एक सिविल ठेकेदार) से घूस मांगने के आरोप में मुख्य अभियंता जीके जालान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक जालान ने रेल व्हील फैक्ट्री के अंदर विभिन्न प्रकार के सिविल कार्य के ठेके का काम जारी रखने के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की मांग की। यह भी आरोप है कि अधिकारी ने शिकायतकर्ता को उसके द्वारा दी गई निविदाओं को समाप्त करने की धमकी भी दी थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से कथित रूप से 75 हजार रुपये लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। उसके परिसरों में तलाशी ली गयी तथा 1.41 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^