14-Jul-2022 07:34 PM
8706
मुंबई, 14 जुलाई (AGENCY) भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय की फ़िल्म पेपर ब्यॉय 15 जुलाई को बिहार-झारखंड में रिलीज हो रही है।
फ़िल्म पेपर ब्यॉय में पहली बार पेपर हॉकर की कहानी सिनेमा स्क्रीन पर दिखने वाली है। इस फ़िल्म में रितेश पांडे, चांदनी सिंह एवं संजय पांडे मुख्य भूमिका में हैं। बिहार-झारखंड में फ़िल्म को वैशाली मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा।रितेश पांडे इस फ़िल्म के रिलीज के मौके पर उत्साहित हैं। रितेश पांडे ने कहा, इस फ़िल्म को हमने बड़े प्यार से बनाया है, दिन दिन भर धूप में इस फ़िल्म की शूटिंग होती थी। लेकिन फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे देख हर दर्शक भोजपुरी फिल्मों में हो रहे बदलाब को महसूस करेंगे। फ़िल्म का विषय ,गाने किसी हिंदी फिल्मों से कम नही है।
संजय पांडे ने कहा, “भोजपुरी सिनेमा उद्योग पर अश्लीलता का आरोप लगाने वालों से अपील है यह फ़िल्म देखे और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। इस फ़िल्म की कहानी,गाने और चित्रण उनकी राय बदल देगी साथ ही उन्हें भोजपुरी फिल्मों में हो रहे विकास को महसूस करने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि फ़िल्म पेपर ब्यॉय का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह ,निर्देशक धीरू यादव,संगीतकार साहिल खान हैं।...////...