06-Apr-2022 09:04 PM
6622
जम्मू, 06 अप्रैल (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की माहोर बेल्ट में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि रियासी पुलिस और सेना द्वारा शुरू किये गए संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान में माहोर के कोट बुधान जंगलों में में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर विस्फोटक, गोलाबारूद और अन्य सामग्री बरामद की गयी।
उसने बताया कि ठिकाने के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर तीन दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद ठिकाने का पता चला।
बरामद की गयी सामग्री में एक ग्रेनेड, एके-47 के चार राउंड, एके-47 का खोखा, दो क्षतिग्रस्त सिरिंज, एक लाइटर, 1400 रुपये, एक कैंची, छह बर्तन, एक टॉर्च, कंबल और कपड़े शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।...////...