रियलमी ने पेश किया एआई फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी 6
21-Jun-2024 11:09 PM 4936
लखनऊ 21 जून (संवाददाता) स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने अपने नवीनतम उत्पाद एआई फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी 6 और रियलमी बड्स एयर6 आकर्षक कीमतों में बाजार में पेश किये हैं। 35 हजार 999 की शुरुआती कीमत में रियलमी जीटी 6 में सुपर-पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट और 6000 निट्स का शानदार अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले है। इसमें टॉप-टियर प्राइमरी सोनी लिट-808 ओआईएस कैमरा भी है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 120 वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 5500एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^