रियलमी सी53 स्मार्टफोन और रियलमी पैड 2 लाँच
20-Jul-2023 09:12 PM 2815
नयी दिल्ली 20 जुलाई (संवाददाता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन सी 53 के साथ ही रियलमी पैड 2 लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमतें क्रमश: 9999 रुपये और 19999 रुपये है। रियलमी इंडिया के उत्पाद प्रबंधक बजुल कोचर ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में इन दोंनों उत्पादों को पेश किया। उन्होंने कहा कि सी 53 में 108एमपी अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ अपने सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफ़ोन है। इसमें 12जीबी की डायनामिक रैम और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 7.99एमएम का अल्ट्रा स्लिम शाइनी चैंपियन डिज़ाइन है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ है और यह यूनिसोक टी 612 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। यह स्मार्टफोन 4 जी बी रैम और 128 जीबी रॉम के साथ 9999 रुपये और 6 जी बी रैम और 64 जीबी रॉम के यह 10999 रुपये उपलब्ध है। इसमें छह जीबी रैम डायनमिक मिलता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^