रोहित और राहुल के अर्धशतक, भारत ने बनाये 210
03-Nov-2021 10:01 PM 6302
अबू धाबी, 03 नवम्बर (AGENCY) सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 140 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बना दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। रोहित और राहुल ने पूरे दबदबे के साथ शुरुआत की और अफगान गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। रोहित ने 47 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 48 गेंदों पर 69 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में 140 रन 14.4 ओवर में जोड़े। रोहित का विकेट 140 और राहुल का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी इस सिलसिले को जारी रखा और भारत को इस टूर्नामेंट में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनने का गौरव दिला दिया। पंत ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए जबकि पांड्या ने 13 गेंदों पर नाबाद 35 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। पंत और पांड्या ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 63 रन जोड़े। अफगानिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं छोड़ पाए।अफगानिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज राशिद खान ने अपने चार ओवर में 36 रन लुटाये जबकि नवीन उल हक़ चार ओवर में 59 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^