रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने उत्तराखंड को पांच रनों से हराया
23-Dec-2024 09:35 PM 7365
जयपुर 23 दिसंबर (संवाददाता) आर्य देसाई (106) की शतकीय और उमंग कुमार (87) की अर्धशतकीय पारियों के प्रियजीत सिंह जाडेजा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में उत्तराखंड को पांच विकेट से हरा दिया। आर्य देसाई को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। गुजरात के 280 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत खराब रही और उसने 21 रन अपने सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रविकुमार समर्थ ने युवराज चौधरी के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 68 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में चिंतन गजा ने युवराज चौधरी (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कप्तान कुणाल चंदेला (छह), दिक्षांशु नेगी (12), आदित्य तरे (47) और स्वप्निल सिंह (15) रन बनाकर आउट हुए। रविकुमार समर्थ ने 101 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। हिमांशु बिष्ट (22) और अभय नेगी (10) रन बनाकर आउट हुए। गुजराज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे उत्तराखंड की पूरी टीम 49.4 ओवर में 275 रन पर सिमट गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^