22-Jul-2022 05:18 PM
6932
मास्को, 22 जुलाई ( वार्ता /स्पुतनिक) रूस ने ‘गैर-मित्र’ देशों की सूची का विस्तार करते हुये इसमें यूनान , डेनमार्क, स्लोवेनिया, क्रोएशिया और स्लोवाकिया को शामिल किया है।
रूसी सरकार ने एक बयान में कहा, “सरकार ने विदेशों में रूसी राजनयिक और दूतावासों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले देशों की सूची को अद्यतन किया है और इस सूची में यूनान , डेनमार्क, स्लोवेनिया, क्रोएशिया और स्लोवाकिया को शामिल किया गया हैं।”
सूची रूस के क्षेत्र में स्थित व्यक्तियों की संख्या को भी इंगित करती है जिनके साथ अमित्र देशों के राजनयिक मिशन और उनके दूतावास कार्यालय रोजगार अनुबंध समाप्त कर सकते हैं। अद्यतन के अनुसार, यूनान की 34 लोगों की सीमा है, डेनमार्क की 20, स्लोवाकिया की 16 लोगों की सीमा निर्धारित की गयी है। जबकि स्लोवेनिया और क्रोएशिया अपने राजनयिक मिशनों और दूतावास कार्यालयों में कर्मचारियों को नियुक्त नहीं कर पाएंगे।
बयान में कहा गया है कि यह सूची अंतिम नहीं है और इसे और बढ़ाया जा सकता है।...////...