रूस-ईरान के बीच द्विपक्षीय सहयोग और सीरिया संकट पर चर्चा
12-Jan-2023 10:49 AM 1632
मॉस्को, 12 जनवरी (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने द्विपक्षीय सहयोग और सीरिया की स्थिति पर चर्चा की है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि दोनों नेताओं ने फोन पर हुई बातचीत में ऊर्जा, परिवहन और रसद क्षेत्रों में ‘परस्पर लाभकारी’ परियोजनाओं के कार्यान्वयन सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री पुतिन और श्री रायसी दोनों ने अस्ताना प्रक्रिया के ढांचे के भीतर किए गए संयुक्त कार्यों का स्वागत किया, जिसने सीरियाई समझौता प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। क्रेमलिन के अनुसार, दोनों राष्ट्रपतियों ने सीरिया में स्थिति को सामान्य करने और वहां की क्षेत्रीय अखंडता बहाल करने के लिए सहयोग जारी रखने के महत्व पर सहमति जतायी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^