साइबर सुरक्षा नवाचार और उद्यमशीलता के लिए स्टार्टअप समूह लॉन्च
30-Mar-2024 06:45 PM 5556
नयी दिल्ली 30 मार्च,(संवाददाता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) में उन्नत साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब सी3आईहब ने यहां स्टार्टअप समूह लाँच करने की घोषणा की है। सी3आईअब ने स्टार्टअप समूह तीन, चार और पांच लाँच किया है। एनएम-आईसीपीएस मिशन के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा वित्त पोषित, सी3आईहब ने स्टार्टअप इनक्यूबेशन कार्यक्रम में 19 स्टार्टअप प्रस्तुत किए, जो एप्लिकेशन सुरक्षा , एकीकृत एसओसी समाधान , साइबर फोरेंसिक, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी , यूएवी सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा और साइबर बीमा सहित विशिष्ट साइबर सुरक्षा क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^