साजिश के तहत बढ़ायी गयी अनंतनाग-राजौरी मतदान की तारीख: उमर
01-May-2024 04:55 PM 8519
श्रीनगर, 01 मई (संवाददाता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव टालना एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद गुज्जर और बकरवाल मतदाताओं के एक बड़े हिस्से को मतदान से वंचित रखना है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण साजो-सामान संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर मतदान की तारीख सात मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी है। इस फैसले पर जम्मू-कश्मीर की दो प्रमुख पार्टियों नेकां और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। श्री अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दूरू में नेकां और कांग्रेस की संयुक्त रैली के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मतदान टालने को बिल्कुल गलत बताते हुए कहा, “यह स्पष्ट है कि आबादी के एक बड़े हिस्से को अपने मताधिकार का उपयोग करने से दूर रखने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत यह कदम उठाया गया है क्योंकि वे मौसम की इस अवधि के दौरान ऊंचे इलाकों से मैदानी इलाकों में जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यदि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है या फिर निर्वाचन क्षेत्र की सड़कें कटी रहतीं तो मैं इसे स्वीकार कर लेता, लेकिन यह वास्तविकता नहीं है। सड़क मार्ग अब भी दुरस्त हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अनंतनाग-राजौरी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ आज जम्मू के रास्ते राजौरी पहुंचे और वे वहां प्रचार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि उन्होंने ऐसा किया है तो अन्य लोग भी राजौरी पहुंच सकते हैं।” उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड को बंद भी कर दिया गया तो जम्मू तथा रियासी से अभियान अब भी संभव था। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव टालने की मांग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने की थी, जो वहां चुनाव नहीं लड़ रहे थे। उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग से न्याय की उम्मीदें लगायी थीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव टाल दिया, अब चुनाव आयोग से कुछ भी उम्मीद करना एक गलती होगी।” राजौरी से सामने आये एक वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नेका उपाध्यक्ष ने कहा, “भाजपा का काम लोगों को धमकाना है। वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता कथित तौर पर लोगों से अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^