सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा में कामकाज ठप, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
15-Dec-2021 06:50 PM 1488
नयी दिल्ली 15 दिसम्बर (AGENCY) राज्यसभा में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर बुधवार को भी विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया जिसके कारण तीन बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। भोजनावकाश के बाद सदन में ‘कोविड -19 के ओमिक्राॅन संस्करण से उत्पन्न स्थिति पर’ अल्पकालिक चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामे के जारी रहने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा विपक्ष के सदस्यों के अनुरोध पर ही करायी जा रही है और अब वे ही चर्चा में शामिल होने के बजाय हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी जगहों पर जायें और चर्चा में भाग लें क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। विपक्षी सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लेने का वादा किया था और अब वे अपने वादे से पीछे हट रहे हैं। विपक्षी सांसदों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि यदि वे माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन समाप्त कर दिया जायेगा। तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दू शेखर रॉय ने इस पर व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में किसी भी विषय पर चर्चा कराने के बारे में निर्णय आसन द्वारा लिया जाता है और सरकार इसके बारे में निर्णय कैसे ले सकती है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा आसन ने शुरू करायी थी न कि सरकार ने। इस पर श्री जोशी ने कहा कि जब विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की तो संबंधित मंत्री ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद भी सदन में अव्यवस्था का माहौल देख पीठासीन उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान और भोजनावकाश के बाद भी इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। संपादक शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^