08-Jan-2025 09:12 PM
7395
छपरा 08 जनवरी (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में सारण समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले में चल रहे विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना ,कुशल युवा कार्यक्रम,हर घर नल-जल,हर घर तक पक्की नाली एवं सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट,हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विधुत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उधमी योजना, उच्च शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श,पशु चिकित्सा की डोर स्टेप डिलीवरी, एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।...////...