सारेगामा टैलेंट अर्जुन तंवर का नवीनतम डेब्यू ट्रैक 'बंजारे' रिलीज
09-Jul-2024 01:05 PM 4413
मुंबई, 09 जुलाई (संवाददाता) सारेगामा टैलेंट अर्जुन तंवर का नवीनतम डेब्यू ट्रैक 'बंजारे' रिलीज हो गया है।'बंजारे' एक हाई एनर्जी वाला, उत्साहवर्धक डान्स ट्रैक है, जिसमें कंटेम्पररी मैलोडी के साथ पारंपरिक जादू का मिश्रण है। दिलकश लय और बेहद आकर्षक धुनों के साथ, यह गाना अपनी जिंदादिल लय और दिल को छू लेने वाले गीतों में शामिल है।'बंजारे' का जादू पुनित पाठक के निर्देशन के साथ जिंदादिल हो उठता है।अर्जुन तंवर पहली बार सारेगामा के इंटरनेशनल म्यूजिकल सेंसेशन, ‘डिस्को डांसर’ में ‘जिमी’ के रूप में सामने आए थे। हाल ही में उन्हें 2024 के कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था।अर्जुन को दुनिया से परिचित कराते हुए सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा,हम अगले सारेगामा टैलेंट, अर्जुन, जो एक बेहतरीन गायक-डांसर को लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन और बेहतरीन संगीत निर्माण ने उनके पहले सिंगल 'बंजारे' को श्रोताओं के दिलों में जगह बनाने का मौका दिया है। हम अर्जुन की सफलता की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इस पीढ़ी के सबसे बड़े डांसिंग पॉपस्टार बनेंगे।अर्जुन तंवर का ‘बंजारे’ सारेगामा के ऑफिशल यूटयूब पेज और अन्य सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^