साय ने अयोध्या के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक चावल किया रवाना
30-Dec-2023 03:20 PM 4388
रायपुर 30 दिसम्बर(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को आज झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। श्री साय राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुगंधित चावल अर्पण समारोह में शामिल हुए।श्री साय ने 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया।राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से जन्मभूमि अयोध्या के लिए सुगंधित चावल भेजा गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ इससे पूर्व भगवान श्रीराम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े,सांसद सुनील सोनी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^