10-Jan-2022 11:06 PM
1626
मुंबई, 10 जनवरी (AGENCY) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को बाॅलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ को स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई।
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई यह टिप्पणी महिला विरोधी और अपमानजनक है। यह महिलाओं की गरिमा का अपमान है। ” एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले की जांच करने और अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ उचित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को एक पत्र भी लिखा है। वहीं उन्होंने ट्विटर इंडिया को भी पत्र लिखकर सिद्धार्थ के अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करने और सायना पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि सायना ने इससे पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “ कोई भी राष्ट्र खुद के सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है, अगर उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। ”
सिद्धार्थ ने सायना के इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “ दुनिया का सूक्ष्म मुर्गा चैंपियन। भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। ” सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, “ कॉक एंड बुल यही संदर्भ है। अन्यथा पढ़ना अनुचित और अग्रणी है। किसी को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। ”
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सायना के पति एवं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने कहा था, “ यह हमारे लिए परेशान करने वाला है। अपनी राय व्यक्त करें, लेकिन बेहतर शब्द चुनें। मुझे लगता है कि आपने इसे इस तरह से कहना अच्छा समझा।...////...