सायरा बानो और हेमा मालिनी ने वैजयंती माला को पद्म विभूषण दिये जाने पर बधाई दी
26-Jan-2024 11:17 AM 5691
मुंबई, 26 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो और हेमा मालिनी ने वैजयंती माला को पद्म विभूषण दिये जाने पर बधाई दी है। भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मनोरंजन जगत में वैजयंती माला और चिरंजीवी को पद्म विभूषण के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सायरा बानो और हेमा मालिनी ने वैजयंती माला बाली को पद्म विभूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है। सायरा बानो ने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं। वैजयंती माला वास्तव में योग्य हैं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और वह मेरे लिए बड़ी बहन हैं। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वैजयंती माला के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह वैजयंती माला और उनके परिवार के साथ नजर आ रही हैं। हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन, कल मेरी आदर्श आदर्श वैजयंती माला और उनके प्यारे परिवार से उनके चेन्नई स्थित आवास पर मुलाकात हुई। वह जीवन से भरपूर है, फिर भी उसमें नृत्य कूट-कूट कर भरा है'।'वह नृत्य के बारे में बात करती है, नृत्य में जीती है और उसके चारों ओर एक चमक और आभा है। मैं उतना ही विस्मय में थी, जितना कई साल पहले थी। फिल्मों में उनके कार्यकाल और इंडस्ट्री में उनके अनुभवों के बारे में पुरानी चर्चा हुई। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह मेरे लिए एक महान क्षण था कि मुझे इस प्यारी महिला द्वारा इतना प्यार मिला। अंदर और बाहर से सुंदर।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^