13-Feb-2023 10:25 PM
5804
इंफाल, 13 फरवरी (संवाददाता) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है, लेकिन मणिपुर स्टार्ट-अप जैसी योजनाएं हैं जो लोगों की मदद कर सकती हैं।
श्री बीरेन सिंह मंत्रीपुखरी के आईजीएआर साउथ में जैविक खेती शैक्षिक यात्रा के ‘फ्लैग-इन’ समारोह के दौरान बोल रहे थे। साजिक तम्पक क्षेत्र के 20 युवाओं की टीम को चार फरवरी को कौशल प्रशिक्षण के लिए काकचिंग से सिक्किम के लिए रवाना किया गया था।
उन्होंने राज्य में अफीम की खेती और अवैध नशीले पदार्थों का मुकाबला करने हेतु सार्थक और प्रभावी उपाय करने के लिए असम राइफल्स को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने उग्रवाद उन्मूलन अभियानों और सीमा की रक्षा में असम राइफल्स के योगदान को स्वीकार करते हुए, यह भी कहा कि वह विद्रोहियों और कठिन इलाकों से निपटने में असम राइफल्स के सामने आने वाली कठिनाइयों से से भली भांती परिचित है।
उन्होंने कहा कि इस बात के लिए बहुत आभारी हैं कि सुरक्षा बलों ने ' मादक पदार्थो के खिलाफ मुहिम चलाई है और अवैध मादक पदार्थों का मुकाबला करने के लिए हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि असम राइफल्स की मदद से हम भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ कई तस्करों को पकड़ने में कामयाब हो सके हैं और असम राइफल्स पहाड़ी क्षेत्रों में अफीम के बागानों को नष्ट करने में भी शामिल है।
श्री सिंह ने कहा कि 'ड्रग्स के खिलाफ युद्ध' 'नशामुक्त भारत' बनाने की दिशा में एक अभियान है। मुख्यमंत्री ने अफीम की खेती के पुनर्वास या वैकल्पिक पौधरोपण के बारे में भी बताया जो ग्रामीणों के लिए फायदेमंद हो सकता है। समारोह में मेजर जनरल राजन शेरावत, आईजीएआर (दक्षिण) और असम राइफल्स के अन्य अधिकारी, साजिक तंपक और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण भी शामिल हुए।...////...