30-Apr-2022 11:09 PM
1396
ललितपुर, 30 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित किया जाये।
गौतम ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास विभाग, सहित जनकल्याण की अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में राज्यमंत्री के द्वारा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने मंत्री काे अवगत कराया कि मिशन शक्ति के तहत जनपद के 16 थानों में एण्टी रोमियो टीम का गठन किया जा चुका है। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा के अनुरूप सरकार गरीबों एवं जरुरतमंदों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करना है। अधिकारीगण अपने विभागों के सभी कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें व अधिकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करें, साथ ही क्षेत्र में जाकर अपनी योजनाओं के आच्छादन की प्रगति का जायजा भी लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।...////...