03-Aug-2024 05:51 PM
3570
भदोही, 03 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज बाजार के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाई ओवर से उतरते समय वाराणसी से इलाहाबाद की तरफ जा रही कंटेनर ने दर्शनार्थियों से भरी बोलोरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर सहित 08 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बाबा विश्वनाथ काशी दर्शन के लिए जा रही दर्शनार्थियों से भरी बोलोरो जैसे ही महाराजगंज बाजार के समीप दक्षिणी लेने पर पहुंची कि एक अनियंत्रित कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए औराई ट्रामा सेंटर भेज दिया।
दुर्घटना के बाद हाइवे की लेन लगभग पौने घंटे तक जाम रही। घायलों में एक ही परिवार के 6 सदस्यों सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना में घायल हेमलता सोलंकी (35), नरेंद्र सोलंकी (42), गीता सोलंकी (16), विभव सोलंकी (9), ओम सोलंकी (12) बोलेरो चालक आकाश धर्मपुरी (26) बोलेरो चालक की पत्नी प्रतिमा धर्मपुरी (24) निवासी हमरपट्टी, मध्य प्रदेश सभी लोगों का इलाज सूर्य ट्रामा सेंटर औराई में हो रहा है जिसकी सूचना घर वालों को दे दी गई है।...////...