22-Dec-2021 08:25 PM
4895
फिरोजाबाद, 22 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में बुधवार को तड़के तीन बजे एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार यह घटना थाना सिरसागंज के कठफोरी क्षेत्र में उस समय हुयी जब एक कार चालक ने तड़के 3:00 बजे नींद की झपकी आने पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जाेरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान जनपद कानपुर के भवानीपुर निवासी शिवकरन की पुत्री हेमा सिंह (26), पत्नी आशा (50) और एक अन्य रिश्तेदार ललित (32) पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी ग्राम चिल्ली थाना जहानाबाद, जिला फतेहपुर के रूप में की गयी है।
फिरोजाबाद से कानपुर की तरफ जा रही वैगनआर कार खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही कार थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी चौकी के समीप पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है।...////...