सहारनपुर रेलवे स्टेशन बनेगा विश्वस्तरीय, काष्ठकला का कंटेनर डिपो भी बनेगा : वैष्णव
14-Jul-2022 07:55 PM 4889
सहारनपुर, 14 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बना कर यहां से हाईस्पीड ‘वन्दे भारत ट्रेन’ का संचालन करने तथा काष्ठकला उद्यमियों की सुविधा के लिए इस शहर में कंटेनर डिपो बनाने की गुरुवार को घोषणा की। वैष्णव ने कहा कि सहारनपुर के विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला उद्योग को उच्च स्तरीय सुविधायें प्रदान करने के लिये रेल मंत्रालय यहां कंटेनर डिपो की शीघ्र ही स्थापना करेगा। इसकी संभावनाएं तलाशने के लिए उन्होंने अपने साथ आए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को निर्देश दिए। एमआर स्पेशल ट्रेन से सहारनपुर पहुंचे वैष्णव ने अंबिका-दिल्ली ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा ने मुस्लिम बहुल अन्य सीटों पर जीत का परचम लहराने की रणनीति के तहत वैष्णव को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि रेल मंत्रालय जन कल्याणकारी योजनाओं पर अतिशीघ्र अमल करेगा। उन्होंने कहा कि वह अगले दो दिनों में सहारनपुर की समस्याओं और इनके समाधान को समझने का गंभीर प्रयास करेंगे। रेल मंत्री ने कहा कि सहारनपुर विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला का मुख्य केंद्र है। इसके लिये कंटेनर डिपो बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि रेलवे लाइन के समानांतर तीन किलोमीटर लंबी और 400-500 मीटर चौड़ी जगह कंटेनर डिपो के निर्माण हेतु रेलवे को उपलब्ध कराने में मदद करें। रेल टिकट की खरीद में वरिष्ठ नागरिकों और दूसरे पात्र लाभार्थियों को कोरोना काल से पहले वाली छूट बहाल करने के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि यात्री टिकटों पर रेलवे पहले से ही 55 फीसद छूट दे रहा है। रेलवे यात्रा व्यय का सिर्फ 45 प्रतिशत ही यात्रियों से लेता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य पात्र यात्रियों को कोरोना काल से पहले की सुविधाओं एवं रियायत जल्द ही मिलने लगेंगी। सहारनपुर और नांगल के किसानों को भूमि अधिग्रहण के बाद रेलवे द्वारा वादे के मुताबिक मुअवजा नहीं दिये जाने के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। रेल मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में रेलवे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की योजनाएं बना रहा है और उसे क्रियान्वित भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में सहारनपुर से ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। साथ ही कोरोना काल में बंद की गई 99 फीसद मेल ट्रेनें फिर से चलायी जायेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^