14-Aug-2023 07:34 PM
1751
मॉन्ट्रियाल, 14 अगस्त (संवाददाता) अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने कनाडाई ओपन 2023 के फाइनल में रूस की लियुडमिला सैमसनोवा को हराकर अपने करियर का दूसरा डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीत लिया है।
विश्व की नंबर तीन पेगुला ने रविवार को खेले गये फाइनल में नंबर 18 सैमसनोवा को 6-1, 6-0 से मात दी। सैमसनोवा कुछ घंटों पहले खेले गये सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान की एलिना रिबाकिना को हराकर आ रही थीं इसलिये थकी हुई प्रतिद्वंदी को मात देना पेगुला के लिये अत्यधिक आसान साबित हुआ।
साल 2013 में सेरेना विलियम्स की जीत के बाद पेगुला एक दशक में कनाडाई ओपन जीतने वाली पहली अमेरिकी हैं। ग्वाडलाजारा में पिछले साल अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने के बाद पेगुला अब सेरेना और वीनस विलियम्स के साथ एक से अधिक डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने वाली तीसरी अमेरिकी खिलाड़ी बन गयी हैं।
पेगुला ने जीत के बाद कहा, “हम टूर्नामेंट जीतने और हर हफ्ते खिताब जीतने के लिये दौरे पर निकलते हैं, लेकिन टेनिस वास्तव में कठिन हो सकता है जहां आप कभी-कभी बहुत कुछ हार जाते हैं। जब आप बहुत सारे मैच जीत रहे हों, तब भी टूर्नामेंट नहीं जीत पा रहे हों तो स्थिति कठिन हो सकती है।”
उन्होंने कहा, “इस सप्ताह की तरह एक सप्ताह जीतना सभी कोशिशों को सार्थक बना देता है। आप और अधिक के लिये आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं कल सिनसिनाटी में तुरंत वापस आऊंगी।”
सैमसनोवा पर जीत के साथ पेगुला ने एक अभूतपूर्व सप्ताह समाप्त किया। उन्होंने यूलिया पुतिनत्सेवा और जैस्मीन पाओलिनी पर सीधे सेटों में जीत के साथ पहले दो राउंड आसानी से पार करने के बाद क्वार्टरफाइनल में अपनी युगल जोड़ीदार कोको गॉफ को हराया और फिर सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक इगा स्वियातेक पर साल की अपनी दूसरी जीत हासिल की।
पेगुला ने कहा, “कोको और इगा को हराना लगातार दो कठिन मुकाबले थे। ऐसा करने में सक्षम होना और फिर आज वास्तव में साफ-सुथरा मैच खेलना बहुत अच्छा था। मुझे लगा कि किसी भी समय मेरे ऊपर बहुत अधिक दबाव नहीं था या मैं आज बहुत अधिक चिंतित नहीं थी।”
सैमसनोवा लगभग 10 घंटे कोर्ट पर बिताकर फाइनल में पहुंची थीं। इससे पहले दिन में, 24 वर्षीय रूसी खिलाड़ी ने बारिश से स्थगित सेमीफाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नंबर चार रिबाकिना को 1-6, 6-1, 6-2 से हराया था।
पूरे सप्ताह के दौरान विश्व नंबर दो एरिना सबालेंका और रिबाकिना जैसे खिलाड़ियों को हराने के बाद सैमसनोवा फॉर्म में थीं, लेकिन कुछ घंटे पहले खेले गये सेमीफाइनल की थकान ने फाइनल में उनपर अपना प्रभाव डाला। स्वियातेक पर जीत के बाद आराम और आत्मविश्वास से भरी पेगुला ने बेसलाइन से सैमसोनोवा को केवल 49 मिनट में हराकर जीत हासिल की। पेगुला ने मैच में केवल तीन अप्रत्याशित गलतियां कीं और 16 विनर लगाते हुए अपनी पहली सर्विस के बाद एक भी अंक नहीं गंवाया।...////...