सैफ के हरफनमौला खेल से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब जीता
04-Feb-2023 09:37 PM 1289
लखनऊ, 04 फ़रवरी (संवाददाता) मोहम्मद सैफ (नाबाद 111 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और उमंग शर्मा (65) के अर्धशतक की मदद से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष तीन बल्लेबाज कुल 9 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। बाद में मोहम्मद सैफ मैदान पर उतरे और 110 गेंदो पर नाबाद 111 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 शानदार चौके व एक छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए उमंग शर्मा ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 7 चौके से 65 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^