समाज के विकास के लिए बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाएं- दीयाकुमारी
25-Dec-2021 10:48 PM 7467
उदयपुर 25 दिसम्बर (AGENCY) राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए हमें बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षित, सशक्त बनाना होगा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दीया कुमारी ने आज उदयपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि क्षत्रिय युवक संघ द्वारा जयपुर में आयोजित महारैली में भी इस बात पर जोर दिया गया था कि समाज के उत्थान के लिए आपस में एक दूसरे की हर सम्भव मदद करनी होगी। प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें सम्मान देना, उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होता है। आज का यह समारोह सिर्फ प्रतिभाओं का सम्मान ही नहीं है अपितु आने वाली प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए भी एक यादगार प्रयास रहेगा। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पहचानने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा चिकित्सा कला संस्कृति खेलकूद समाज सेवा आदि में पूर्वजों के नाम से दिए जाने वाले यह पुरस्कार सभी को प्रोत्साहित करेंगे। हमें शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मदद करनी होगी, समाज के भामाशाहों को आगे आकर इस कार्य की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अवसर पर मेवाड राजघराने के विश्वराज सिंह मेवाड़, महिमा कुमारी मेवाड़, कीर्ति सिंह बाघेला शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार, महंत करुणेश्वर रावल, विधायक प्रीति शक्तावत , जिला प्रमुख ममता अनवर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^