01-Jan-2022 10:20 PM
5623
लखनऊ, 01 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शनिवार को सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को चुनावी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया है।
मिश्रा ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अलावा आवारा पशुओं, आश्रय स्थलों के इंतजाम, धान की खरीद योजना और कोरोना टीकाकरण अभियान सहित विभिन्न मामलों की समीक्षा की।
मिश्रा ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थलीय सत्यापन कर लिया जाये तथा सत्यापन में संपर्क मार्ग, मतदान केन्द्रों में टाॅयलेट, पेयजल, फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी आदि इंतजामों को किया जाये।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर रोक के लिये किये जा रहे उपायों की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरीयर लगाकर सघन चेकिंग की जाये। उन्होंने असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों तथा माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।...////...