12-Jun-2023 05:46 PM
3978
मुंबई, 12 जून (संवाददाता)लेखक-निर्देशक दिगपाल लांजेकर की छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म 'शिवारायांचा छावा' की शूटिंग पूरी हो गयी है। 'छत्रपति संभाजी महाराज' पर आधारित निर्देशक दिगपाल लांजेकर की आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'शिवारायांचा छावा' की शूटिंग पूरी हो गयी है।दिगपाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से टीम के साथ एक ग्रुप तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है।फिल्म के बारे में बात करते हुए दिगपाल लांजेकर ने कहा, “पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और अब छत्रपति संभाजी महाराज के अद्वितीय जीवन पर फिल्म बनाने के अवसर मुझे मिला | इसके लिए मैं निर्माताओंका बहुत आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य को दर्शाने वाली यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।”निर्माता सनी रजानी ने बताया, “33 दिनों के एक शेड्यूल में हमने अपनी पहली फिल्म "शिवरायांचा छावा" की शूटिंग को पूरा किया | इस उपलब्धि के लिए मैं खुद को दुनिया के चोटी पर महसूस कर रहा हूं। दूरदर्शी दिगपाल सर के साथ काम करना वास्तव में सौभाग्य की बात थी, वह वास्तव में सेट पर जादू निर्माण करते हैं, मैंने उनसे इतना कुछ सीखा है, मुझे नहीं लगता कि मैंने आजतक जिन निर्देशकों के साथ काम किया है, उनमें से किसीने किसी विषय पर इतना संशोधन किया है| दिग्पाल जी की छ्त्रपती वंश के बारे में जो श्रद्धा है, वो फिल्म के हर फ्रेम में दिखाई देती हैं | मैं इस महान विषय पर मल्हार पिक्चर्स कंपनी द्वारा निर्मित पहली फिल्म बनाने का सौभाग्य महसूस कर रहा हूं। सिनेमाघरों में इसके रिलीज़ होने का इंतजार मैं खुद नहीं कर सकता।”मल्हार पिक्चर्स कंपनी द्वारा प्रस्तुत ,सनी रजनी और वैभव भोर द्वारा निर्मित, 'शिवरायांचा छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की साहसिक और बहादुरी की गाथा को पेश करेगी।...////...