23-Oct-2024 03:14 PM
4946
मुंबई, 23 अक्टूबर (संवाददाता) मशहूर संगीतकार ओम झा का नया रोमांटिक हिंदी गाना ‘चांदनी रात है’ रिलीज हो गया है। चांदनी रात है गाने को ओम झा और दीक्षा सिंह ने गाया है, जबकि इसका संगीत भी ओम झा ने ही तैयार किया है। गाने के बोल भी खुद ओम झा ने लिखे हैं।ओम झा ने कहा, चांदनी रात है एक ऐसा गाना है जो श्रोताओं को रोमांटिक अहसास के साथ चांदनी रात की खूबसूरती और प्यार की मिठास से रूबरू कराता है। मैंने इस गाने में कोशिश की है कि संगीत और शब्दों के जरिए लोगों के दिलों तक पहुंच सकूं, और मुझे उम्मीद है कि यह गाना श्रोताओं को जरूर पसंद आएगा।दीक्षा सिंह ने कहा, यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। ओम झा के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है, और मुझे यकीन है कि श्रोता इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाने में प्यार और मेहनत लगाई है।चांदनी रात है गाने का निर्देशन और कोरियोग्राफी राजेश के. बेतियावाला ने की है, वहीं इसकी छायांकन का काम मधु एस. राव ने संभाला है।...////...