संजय सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी के वोट को लेकर जांच करे चुनाव आयोग
30-Dec-2024 10:41 PM 8109
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग से राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के खिलाफ जांच करने की मांग की है। श्री यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग जांच करे कि कैसे श्री सिंह की पत्नी अनीता सिंह खुद को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की वोटर सिद्ध करती है, जबकि श्री सिंह संवाददाता सम्मेलन करके उनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची से कटवाने का आरोप लगा रहे हैं। नयी दिल्ली क्षेत्र में उन्होंने वोट डालकर बाहर निकलने के बाद का फोटो भी रिलीज किया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह के चुनावी हलफनामे में उनकी पत्नी ने खुद को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर को वोटर बताया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत यह दंडनीय अपराध हैं । उन्होंने कहा कि तथाकथित ईमानदार श्री केजरीवाल के सिपाही कहलाने वाले श्री सिंह अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि अगर उनकी पत्नी ने दिल्ली का वोटर होते हुए वोट किया है, तो फिर श्रीमती सिंह ने शपथ पत्र में सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश का वोटर होने की बात क्यों लिखी? जो गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियों को दोषियों को दंडित करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और आप के नेता पूर्वाचंल और रोहिंग्या शरणार्थियों के वोट कटवाने और जोड़वाने की बात करके दिल्ली वालों का ध्यान दिल्ली के रुके हुए विकास और मौजूदा परेशानियों से ध्यान भ्रमित करने की नौटंकी कर रही है। श्री यादव ने कहा कि आप और भाजपा को लोगों का ध्यान भटकाने की बजाय युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, दलितों, वंचितों और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण और विकास की बात करनी चाहिए। कांग्रेस दिल्ली और दिल्ली वालों के हितों और अधिकारों की बात करके विधानसभा चुनाव लड़ रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^