13-Dec-2023 10:18 PM
4464
संरा, 13 दिसंबर (संवाददाता) इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष को तत्काल रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासभा ने अपने द्वारा कराए गए मतदान में 153 देशों से भारी बहुमत प्राप्त हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मंगलवार को 193 मजबूत एसेंम्बली में 153 सदस्य देशों ने पक्ष में मतदान किया जबकि अमेरिका और इज़रायल सहित 10 देशों ने विरोध में मतदान किया, जबकि 23 सदस्य अनुपस्थित रहे। फ़िलिस्तीनी प्रतिनिधि रियाद मंसूर ने कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक दिन’ है।
महासभा द्वारा शत्रुता को रोकने का दूसरा प्रयास था। अक्टूबर में, इसने ‘मानवीय संघर्ष विराम’ का आह्वान किया था जिसको लेकर पारित प्रस्ताव में पक्ष में 121 वोट, विपक्ष में 14 वोट और 44 अनुपस्थित मिले थे।
विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि गैर-बाध्यकारी, ऐसे प्रस्तावों को अंतरराष्ट्रीय राय के एक शक्तिशाली उपाय के रूप में देखा जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लंबे समय से गाजा में ‘सार्वजनिक व्यवस्था के पूर्ण विघटन’ को रोकने के लिए मानवीय युद्धविराम पर जोर दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को इज़रायल पर हमास के हमले के बाद इज़रायल गाजा पट्टी में हवाई हमले और जमीनी हमले कर रहा है।
इस दौरान, इजरायली अधिकारियों ने कहा कि 1,200 लोग मारे गए और अन्य 240 को बंधक बना लिया गया। कुछ अपहृत लोगों को बाद में एक संक्षिप्त संघर्ष विराम के दौरान रिहा कर दिया गया। गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इज़रायल द्वारा हमले में जारी सैन्य अभियान के दौरान 18,200 से अधिक लोगों को मारे गए हैं और कई महिलाओं तथा बच्चों सहित करीब 50 हजार घायल हो गए हैं।...////...