23-Jul-2022 10:14 PM
4834
नयी दिल्ली 23 जुलाई (AGENCY) देश की 15वीं राष्ट्रपति निर्वाचित श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में सुबह सवा दस बजे शपथ दिलाई जाएगी।
देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमना श्रीमती मुर्मू को शपथ दिलाएंगे जिसके बाद उन्हें इक्कीस तोपों की सलामी दी जाएगी।
इस मौके पर निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष , केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, सभी राज्यपाल , सभी मुख्यमंत्री , विभिन्न देशाें के राजदूत, संसद सदस्य , वरिष्ठ असैन्य और सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति श्री कोविंद और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू भव्य पारंपरिक काफिले में संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पहुंचेंगे।
शपथ लेने के बाद श्रीमती मुर्मू संसद सदस्यों को संबोधित करेंगी । समारोह के समापन के बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होगी जहां उन्हें प्रांगण में पहुंचने पर सलामी गारद दी जाएगी। इसके बाद निवर्तमान राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात होगी।
श्रीमती मुर्मू को गत सोमवार को हुए चुनाव के बाद देश का 15वीं राष्ट्रपति चुना गया है।...////...