संसद के पीएसी ने गोवा नौसेना क्षेत्र का किया दौरा
30-Apr-2022 07:32 PM 6345
पणजी, 30 अप्रैल (AGENCY) सांसद अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में संसद की 11 सदस्यीय लोक लेखा समिति (पीएसी) के सदस्यों ने लोकसभा सचिवालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गोवा नौसेना क्षेत्र का दौरा किया है। नौसेना ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोवा के नौसेना प्रभारी अधिकारी कमोडोर आशीष गोयल ने लोकसभा सचिवालय और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। समिति ने 26 अप्रैल को नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस हंसा का दौरा किया और गोवा क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल फिलिपोस जी प्युनुमूटिल ने उनका स्वागत किया। समिति को भारतीय नौसेना के हवाई संचालन पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रतिनिधियों को भारतीय नौसेना द्वारा शुरू की गई आधुनिकीकरण परियोजनाओं से अवगत कराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधियों ने बाद में मिग 29के, डोर्नियर 228, कामोव 31 और एएलएच विमानों द्वारा फ्लाई-पास्ट सहित एक परिचालन प्रदर्शन देखा। पीएसी के सदस्यों को बोइंग पी-8आई और आईएल 38 एसडी विमान के स्थिर प्रदर्शन पर लंबी दूरी की मैरीटाइम टोही संचालन के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों ने भारतीय नौसेना के वायु सेना के समृद्ध इतिहास और विरासत को प्रदर्शित करने वाले नौसेना उड्डयन संग्रहालय में प्रदर्शित होने वाले पुराने विमानों, इंजनों और आयुधों, विंटेज विमान का अवलोकन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^