संसद में सुरक्षा चूक: आठ सुरक्षाकर्मी निलंबित
14-Dec-2023 12:31 PM 3677
नयी दिल्ली 14 दिसंबर (संवाददाता) संसद में बुधवार को दो युवाओं के लोकसभा के सदन में कूदने की घटना को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षाकर्मियों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक की मुद्दे पर आज नारेबाजी करते हुए ज़बरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद की सुरक्षा- व्यवस्था में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के सदन में कूदने के मामले की जांच के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। समिति में श्री सिंह के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्यों तथा कुछ अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। जांच समिति संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों और कमियों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई के बारे में सिफारिश करेगी। संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को चार युवा संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंच गए तथा वहां से दो ने छलांग लगायी और सदन के अंदर आकर कोई गैस छोड़ दी थी। इस घटना के बाद राजधानी और समूचे देश में सनसनी फैल गयी। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी संसद भवन पहुंच गए और दीर्घाओं को खाली कराने के बाद जांच शुरू हो गई। इस घटना के बाद विपक्ष ने दोनों सदनों में और बाहर संसद भवन की सुरक्षा का मामला उठाया। विपक्ष के नेताओं ने इसे अत्यंत गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने नये संसद भवन की डिजाइन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^