20-Apr-2025 08:16 PM
5081
नयी दिल्ली 20 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय वायुसेना के मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमान कल से संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिष्ठित हवाई युद्ध अभ्यास डेजर्ड फ्लैश -10 में अपने जौहर और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
वायु सेना के प्रवक्ता ने रविवर को यहां बताया कि वायु सेना की टुकड़ी इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर पहुंच गयी है।
डेजर्ट फ्लैग अभ्यास संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, कोरिया , तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका की वायु सेनाएं भाग ले रही हैं। यह अभ्यास कल से शुरू होकर आठ मई तक चलेगा।
अभ्यास का उद्देश्य दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ संचालन अनुभव और सर्वोत्तम प्रणालियों का आदान-प्रदान करते हुए जटिल तथा विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है। इस तरह के अभ्यासों में भाग लेने से आपसी समझ तथा अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है और भाग लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत होता है।
भारतीय वायुसेना की भागीदारी इस क्षेत्र और मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों तथा अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।...////...