मुंबई, 14 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने अपने पुत्र सनी देओल की फिल्म गदर 2 के सुपरहिट होने पर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है।गदर 2 ने 130 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ‘गदर 2 ,की सफलता पर धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा है।धर्मेन्द्र ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गदर 2 का लाइट बोर्ड और कुछ खूबसूरत फूलों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में धर्मेन्द्र ने लिखा, 'दोस्तों, आप सभी ने गदर 2 को जो प्यारा रिस्पांस दिया। उसके लिए आप सभी को प्यार....आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया है।...////...