23-Jan-2022 09:51 PM
8963
लखनऊ, 23 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बजाय अधिकृत प्रत्याशियों के फार्म 7 सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर इनकी उम्मीदवारी घोषित करने का फार्मूला अपनाया है।
इस कड़ी में सपा ने रविवार को 18 उम्मीदवारों के फार्म 7 सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की जायेगी। इसके बजाय पार्टी उम्मीदवारों के फार्म ए बी जारी करेगी।
निर्वाचन नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक दलों को अपने अधिकृत उम्मीदवार का पिछला आपराधिक रिकार्ड सार्वजनिक करने के लिये फार्म 7 को जनता के बीच जारी करना होता है।
सपा ने रविवार को जिन 18 उम्मीदवारों के फार्म 7 पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हेंडिल से जारी किये उनमें बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से अगम कुमार मौर्य, मीरगंज से सुलतान बेग, भोजीपुरा से शहजील इस्लाम अंसारी और फरीदपुर (सु) विजय पाल सिंह, मैनपुरी जिले की भोगांव सीट से आलोक कुमार शाक्य, मैनपुरी से राजकुमार उर्फ राजू यादव, संभल जिले की चंदौसी (सु) सीट से विमलेश कुमारी, हाथरस जिले की सिकंदराराऊ सीट से महेन्द्र कुमार और हाथरस (सु) से ब्रजमोहन, एटा जिले की अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव और एटा से जोगेन्द्र सिंह यादव, कन्नौज जिले की तिर्वा से अनिल कुमार पाल, इटावा जिले की भरथना (सु) सीट से राघवेन्द्र कुमार सिंह, कानपुर जिले की आर्यनगर सीट से अमिताभ बाजपेयी और सीसामऊ से हाजी इरफान सोलंकी, हमीरपुर जिले की राठ (सु) सीट गयादीन, बिजनौर जिले की चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश एवं झांसी जिले की गरौठा सीट से दीपनारायण सिंह यादव शामिल हैं।
सपा की वेबसाइट पर अब तक कुल 55 उम्मीदवारों के फार्म 7 अपलोड किये जा चुके हैं।...////...