21-Mar-2022 09:43 PM
3271
फर्रूखाबाद 21 मार्च (AGENCY) उत्तर प्रदश के फर्रूखाबाद जिले में सोमवार को फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट के बाहर इटावा-फर्रूखाबाद एमएलसी सीट के लिये नामांकन करने पहुॅचे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी हरीश यादव के साथ कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की।
सूत्रों के अनुसार इटावा-फर्रूखाबाद एमएलसी सीट के लिये सपा प्रत्याशी मोहम्म्दाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नामांकन करने के लिये फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट गेट पहुॅचे कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे घेर लिया और उनके साथ हाथापाई एवं नारेबाजी करते हुये कपड़े फाड़ डाले। पुलिस ने मौके से सपा प्रत्याशी हरीश यादव को नामांकन कक्ष तक सुरक्षा में पहुॅचाया। जहां जिला रिटर्निंट ऑफीसर/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के समक्ष सपा प्रत्याशी हरीश यादव अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नदीम फारूकी, डॉ0 सुबोध यादव, अंशुल यादव आदि मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश युवा जनता मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जिला रिटर्निंग ऑफीसर/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार आदि मौजूद रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि भाजपा एवं सपा प्रत्याशी एमएलसी चुनाव का नामांकन करने आये थे। भाजपा प्रत्याशी को नामांकन का समय 11 बजे बताया गया था लेकिन किन्ही कारणों से विलम्ब हो गया। करीब साढ़े 12 बजे सपा प्रत्याशी हरीश यादव नामांकन कराने पहुॅचे, जिन्हे देखकर नारेबाजी की गई। मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ पहुॅचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और सपा प्रत्याशी को नामांकन कक्ष सुरक्षा के साथ ले गए।...////...