सरबजोत ने एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
24-Oct-2023 06:23 PM 5514
चांगवोन 24 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय पिस्टल निशानेबाज सरबजोत सिंह ने मंगलवार को एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। निशानेबाजी में यह भारत का आठवां कोटा है और पिस्टल स्पर्धा में पहला कोटा है। सरबजोत सिंह ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आज खेले गये फाइनल में 221.1 प्वाइंट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चीन के झांग यिफान और लियू जिन्याओ ने 243.7 और 242.1 अंक हासिल करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया। एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एक क्वालीफाइंग स्पर्धा है। इस स्पर्धा में कुल 24 ओलंपिक कोटा के लिए एथलीट अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिसमें 12 ओलंपिक निशानेबाजी स्पर्धाओं में से प्रत्येक में शीर्ष दो फिनिशर (प्रति देश एक) अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए कोटा स्थान सुरक्षित करेंगे। चीन ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में पहले ही क्वालीफाइंग स्पर्धाओं से अधिकतम दो कोटा प्राप्त कर लिया था, सरबजोत सिंह ने पदक राउंड में तीसरे स्थान पर रहकर भारत के लिए कोटा हासिल किया। भारतीय निशानेबाज सरबजोत ने 48 सदस्यीय एथलीटों के क्वालीफाइंग राउंड में 581 अंक हासिल करते हुए आठवां स्थान हासिल किया और मेडल राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि एशियाई खेल 2023 में सरबजोत सिंह ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम के साथ स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। एशियन खेल में भारत की स्वर्ण पदक विजेता पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम के सदस्य शिव नरवाल 576 अंक के साथ 20वें स्थान पर रहें और क्वालीफाई नहीं कर सके। वरुण तोमर (578) और कुणाल राणा (577) क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे। 2018 एशियाई खेल के चैंपियन सौरभ चौधरी ने 569 अंक हासिल किया और 35वें स्थान पर रहे। वरुण तोमर और सौरभ चौधरी के बीच केवल रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मौजूदा एशियन गेम्स की चैंपियन पलक गुलिया सहित कोई भी भारतीय निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। रिदम सांगवान 577 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं और उनके बाद एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ईशा सिंह 13वें स्थान पर रहीं, जिनका स्कोर 576 रहा। सुरभि राव 575 अंक के साथ क्वालीफाइंग राउंड में 15वें स्थान पर रहीं। रुचिता विनेरकर (571) और पलक गुलिया (570) क्रमश: 22वें और 25वें स्थान पर रहीं। एशियन खेल में रजत पदक जीतने वाले अनंतजीत सिंह नरुका बुधवार को पुरुष स्कीट स्पर्धा में भारत के लिए पहला पेरिस ओलंपिक कोटा सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^