सरकार घरेलू रक्षा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध : रक्षा सचिव
09-Jul-2024 10:18 PM 4449
नयी दिल्ली 09 जुलाई (संवाददाता) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने मंगलवार को कहा कि सरकार रक्षा उत्पादन में और सुधार करने तथा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए जरूरी ‘उद्योग 4.0, क्यूए 4.0’ की अवधारणा को लागू करके ईको-सिस्टम को अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री अरमाने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के सहयोग से गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) द्वारा गुणवत्ता सुधार पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में मुख्य भाषण दे रहे थे। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के महत्व का उल्लेख करते हुए रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हांसिल करने की आवश्यकता और इस दृष्टिकोण को साकार करने में सभी हितधारकों, विशेष रूप से घरेलू रक्षा उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। सेमिनार में 250 से अधिक रक्षा उद्योगों के प्रतिनिधियों, एसआईडीएम, फिक्की, एसोचैम, पीएचडी सीसीआई, सेवा मुख्यालय, डीपीएसयू के सीएमडी, सरकारी क्यूए एजेंसियों, स्टार्ट-अप और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भाग लिया। डीजीक्यूए के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आर एस रीन ने व्यापार में आसानी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए डीजीक्यूए द्वारा किए गए विभिन्न गुणवत्ता पहल और सुधारों पर प्रकाश डाला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^