सरकार ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी के साथ किया करार
16-Jan-2025 12:22 AM 8008
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (संवाददाता) देश में उद्यमिता और नवाचार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने देश के एक बड़े उद्योग समूह आईटीसी लिमिटेड के साथ साहभागिता का करार किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) विशेष रूप से गतिशील साझेदारी का माहौल तैयार करेगा, जिसमें आईटीसी के व्यापक बाजार नेटवर्क के विशाल अनुभव और विशेषज्ञता देश भर में स्टार्टअप्स को सहयोग देने में डीपीआईआईटी की पहल का पूरक बनेगी। साझेदारी के तहत आईटीसी, विनिर्माण निष्पादन प्रणालियों (एमईएस) के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, विनिर्माण स्थलों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा अवसरों का संयोजन, ऊर्जा भंडारण प्रणालियों आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्टार्टअप समाधान उपलब्‍ध कराएगा। डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “हम स्टार्टअप के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए आकलन योग्‍य समाधान और परिवर्तनकारी विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।” आईटीसी कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन स्टार्टअप और आईटीसी दोनों का महत्‍व बढ़ाएगा। यह डिजिटल उपयोग से भविष्य उपयोगी विनिर्माण और परिचालन उत्कृष्टता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही इससे आईटीसी के संधारणीय विस्तार के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^