सर्व मंगलकारी है सनातन धर्म-महेश्वरी
01-Oct-2024 08:00 PM 3339
जयपुर 01 अक्टूबर (संवाददाता) संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष गोकुलदास माहेश्वरी ने भारत के ऋषि मुनियों द्वारा उद्घाटित प्राचीन सनातन धर्म को सर्व मंगलकारी बताते हुए कहा है कि यह सिर्फ भारत के लिए नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए मंगलकारी है। श्री माहेश्वरी ने मंगलवार को यहां हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेले के समापन दिवस पर सहभागी सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित सनातन जय घोष के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह बात कही। इस अवसर पर सनातन जय घोष के आयोजक योगाचार्य योगी मनीष ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि फाउंडेशन के हम सभी सेवा धारी सनातन प्रेमी परमात्मा के 5जी आध्यात्मिक नेटवर्क के तहत गौ, गंगा, गीता, गायत्री एवं गुरुकुलों के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इस मौके समाजसेवी श्री माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एडवोकेट चंद्र मनोहर बंटवाड़ा, योगाचार्य योगी मनीष, सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मदन मोहन पालीवाल, राष्ट्रवादी अशोक हिंदुस्तानी, निशांत महेश्वरी, शुभांगी विजयवर्गीय, पक्षी मित्र एडवोकेट कमल लोचन सहित सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने सामूहिक आरती के साथ सनातन धर्म की जय, भारत माता के जयकारों के साथ विश्व शांति एवं मंगल की प्रार्थना भी की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^