सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं आप के नेताः शाजिया
03-Dec-2024 10:47 PM 7639
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए आप के नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे पैसे बटोरने के लिए वसूली करनी पड़े या वोट पाने के लिए धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देना पड़े, वे कुछ भी कर सकते हैं। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए महरौली से आप के विधायक नरेश यादव को कुरानशरीफ बेअदबी मामले में सजा मिलने के मुद्दे पर कहा, “महरौली से आप के विधायक नरेश यादव ने कुरानशरीफ के पन्ने फाड़कर पंजाब के मलेरकोटला की सड़क पर फेंक दिया और मुस्लिम धर्म का अपमान किया और अब उनके रंगदारी वसूलने का ऑडियो टेप वायरल हो रहा है, लेकिन आप के संयोंजक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। श्री केजरीवाल सत्ता पाने की लालसा में अपनी पार्टी को मुस्लिम हितैषी बताते हैं और धर्मनिर्पेक्ष होने का ढोंग करते हैं।” उन्होंने कहा, “आम आदमी पाटी का एक और नया पाप, एक और काला अध्याय तथा एक और काली करतूत सामने आया है। श्री यादव से जुड़ी एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है, जिसमें वे रंगदारी वसूल कर रहे हैं।” श्रीमती इल्मी ने कहा कि श्री केजरीवाल और आप के नेता यादव की काली कारतूतों को दिल्ली की जनता को बताना चाहिए, खासकर सीलमपुर, मुस्तफाबाद, बलि मरान, मटिया मरान समेत मुस्लिम बाहुल इलाकों में जाकर श्री यादव का सच बताना चाहिए। उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल के मित्र और इंडी गठबंधन के साथी एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद में संभल को लेकर बहुत हंगामा करते हैं, लेकिन श्री यादव द्वारा कुरान बेअदबी मामले में चुप्पी साध लेते हैं। मुस्लिम हितैषी बनने वाले तथाकथित धर्मनिर्पेक्ष होने का ढोंग करते हैं। सपा मुखिया आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आप नेता की काली कारतूत जनता को बताएं।” भाजपा नेता ने कहा कि “श्री यादव ने 2016 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मलेरकोटला में कुरान से बेअदबी की थी, जिस मामले में पिछले सप्ताह मलेरकोटला के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनायी और उनके साथ अन्य दो लोग विजय कुमार और गौरव कुमार की दो वर्ष की सजा बरकरार रखी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^