19-Nov-2022 10:24 PM
3993
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन के जेल में मालिश करवाते कथित वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटे बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि डॉक्टर ने उन्हें (श्री जैन) को फिजियोथेरेपी उपचार का सुझाव दिया था।
श्री सिसोदिया ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक व्यक्ति की बीमारी का मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि जेल में किसी को कानूनी अधिकार है कि अगर उसे कोई बीमारी है तो उसका इलाज दिया जाएगा। ऐसे वीडियो दूसरी जेलों में मिल जाएंगे। अदालत ने ईडी को वीडियो लीक नहीं करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भाजपा ने वीडियो वायरल किया जो अदालत के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “हम इस पर कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने श्री जैन को नियमित फिजियोथेरेपी/एक्यूप्रेशर उपचार की सलाह दी है। भाजपा एमसीडी और गुजरात चुनाव हार रही है, इसलिए उन्होंने इसे ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ बताते हुए अवैध रूप से उनका वीडियो जारी किया।
इस बीच भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस वीडियो पर चुप्पी को लेकर आलोचना की, जिसमें श्री जैन जेल की कोठरी के अंदर मालिश करवा रहे थे।
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ केजरीवाल अब कहां हैं... जैन के वीडियो पर वह क्यों खामोश हैं? यह साफ दिखाता है कि जेल नियमावली का उल्लंघन हो रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आप स्पा और मसाज पार्टी बन गई है और सबसे भ्रष्ट लोगों को इसमें पनाह देती है।
श्री भाटिया ने कहा कि जेल में यह वीवीआईपी संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।...////...