सीआईडी में आदिवासी के वेश में नजर आयेंगे दया शेट्टी
18-Jan-2025 02:27 PM 2439
मुंबई, 18 जनवरी (संवाददाता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सुप्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभा रहे अभिनेता दयानंद शेट्टी इस शो के आगामी एपिसोड में आदिवासी के वेश में नजर आयेंगे। निडर एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) अपने तेज-तर्रार अधिकारियों सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और सीनियर इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) के साथ एक रहस्यमयी केस को अपने हाथ में लेते हैं। इस दौरान सस्पेंस अपने चरम पर होता है। कहानी एक विदेशी फोटोग्राफर की चौंकाने वाली मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिज्ञासा उसे स्थानीय लोगों के पारंपरिक अनुष्ठान को देखने जंगल तक ले जाती है। जिसकी शुरुआत एक खोज के रूप में होती है, वह जल्द ही एक घातक पहेली में बदल जाता है। क्या यह एक दुर्घटना थी, या कोई भयावह शक्ति काम कर रही थी?सीआईडी में दया का आदिवासी रूप उसके चरित्र में एक नया मोड़ लाता है, और उसका नया अवतार उसकी खास ताकत और तीव्रता को बनाए रखने में कामयाब होता है।दयानंद शेट्टी ने कहा, अनजाने इलाके में घुसपैठ करने के लिए एक नई पहचान अपनाते हुए मेरा किरदार आदिवासी बनेगा और इस मामले में अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देगा। अब समय आ गया है कि हम गहराई में जायें, आदिवासियों के साथ घुल-मिल जायें और उन रहस्यों को उजागर करें जो आम तौर पर छिपे हुए हैं। यह अंडरकवर ट्रांसफॉर्मेशन हमारी जाँच में एक महत्वपूर्ण क्षण लाता है और यह सिर्फ़ दिखावटी बदलाव से कहीं ज़्यादा है। यह सच्चाई के करीब पहुँचने के लिए एक सोची-समझी चाल है। क्या यह हमें सफलता की ओर ले जाएगा, या यह सिर्फ़ रहस्य को और बढ़ाएगा? एक ऐसे एपिसोड के लिए ट्यून इन करें जो ट्विस्ट, टर्न और दिल दहला देने वाले एक्शन से भरपूर है।"सीआईडी हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^