17-Oct-2022 11:50 PM
2709
नयी दिल्ली 17 अक्टूबर (संवाददाता) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को यहां मुख्यालय में दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोप में चल रही जांच में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की।
श्री सिसोदिया आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों द्वारा की गई नौ घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे कार्यालय से निकले।
उन्होंने दिन की शुरुआत में ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट की और लिखा कि मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। उनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।
उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात गया तो मैंने गुजरात के लोगों से कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे स्कूल बनाएंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बने, गुजरात के लोगों को भी पढ़ना और आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेल में डाल दिया गया तो गुजरात चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा। गुजरात का हर बच्चा अब अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए प्रचार कर रहा है , गुजरात में आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।
श्री सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर छापा मारा गया, मेरे सभी बैंक लॉकरों की जांच की गई , लेकिन कुछ नहीं मिला। यह मामला पूरी तरह से फर्जी है।...////...