सीबीआई ने रिश्वत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया
05-Sep-2023 11:49 PM 8779
नयी दिल्ली, 05 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत के मामले में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के एक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) और सीजीएम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में तैनात एक कार्यकारी निदेशक (परियोजना) गेल, और वडोदरा स्थित एक निजी कंपनी और उसके निदेशक, गेल के एक सीजीएम और दिल्ली और झज्जर (हरियाणा) के निवासी दो निजी व्यक्तियों और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अन्य ने आरोप लगाया कि कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) दूसरों के साथ साजिश करके गेल की दो परियोजनाओं के संबंध में अनुचित लाभ पहुंचा रहे थे। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त निजी कंपनी के निदेशक ने दो निजी व्यक्तियों के माध्यम से 50 लाख रुपये की कथित रिश्वत राशि की व्यवस्था की थी। बयान के अनुसार यह भी आरोप लगाया गया कि 50 लाख रुपये की रिश्वत निजी व्यक्ति द्वारा उक्त लोक सेवक तक पहुंचाई जाएगी। सीबीआई ने निजी व्यक्ति द्वारा लोक सेवक को कथित रिश्वत राशि देने के बाद जाल बिछाया और दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। बयान में कहा गया है कि ईडी (परियोजनाएं) से 50 लाख रुपये की कथित रिश्वत राशि बरामद की गई। बयान में कहा गया है कि दिल्ली, नोएडा, विशाखापत्तनम और वडोदरा सहित आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^