सीबीएसई पाठ्यक्रम से आठवीं की बोर्ड परीक्षा पर होगा पुनर्विचार: कंवरपाल
19-Feb-2022 07:41 PM 4616
यमुनानगर,19 फरवरी (AGENCY) हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पुनर्विचार किया जाएगा। श्री कंवरपाल ने आज यहां सीबीएसई पाठ्यक्रम से आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष न लेने सम्बंधी मांग को लेकर उनसे मिलने पहुंचे अभिभावकों को दी। उन्होंने कहा कि इस विषय में विभिन्न हित धारकों से चंडीगढ़ में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न निजी स्कूल संघों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री के समक्ष मांग रखते हुए तर्क दिया कि इस वर्ष सीबीएसई के हर स्कूल का पाठ्यक्रम अलग-अलग है। हर स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं लगी हुई हैं, बल्कि निजी पब्लिकेशन का पाठ्यक्रम लगा हुआ है। ऐसे में अगर बोर्ड पेपर लेता है तो यह सभी बच्चों के लिए सम्भव नहीं होगा कि वह उसकी ढंग से तैयारी कर पाएं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^