सीएम सीएलडीपी का पाठ्यक्रम शेष पाठ्यक्रम के समान माना जाएगा : शिवराज
04-Feb-2023 04:05 PM 6269
भोपाल, 04 फरवरी (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की कि चीफ मिनिस्टर कम्युनिटी लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम (सीएमसीएलडीपी) का पाठ्यक्रम बाकी पाठ्यक्रम के बराबर ही माना जाएगा। श्री चौहान ने यहां आयोजित 'सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम' राज्य स्तरीय सम्मेलन में घोषणा की कि ये पाठ्यक्रम अभी तक शासन के अन्य नियमित पाठ्यक्रम के बराबर नहीं माना जाता है, लेकिन अब ये पाठ्यक्रम बाकी पाठ्यक्रम के बराबर ही माना जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि जैसे-जैसे देश बदल रहा है, वैसे ही हमारा मध्यप्रदेश भी बदल रहा है। इसे और बदलने के लिए युवाओं और नौजवानों का साथ चाहिये। उन्होंने कहा कि युवा वो नहीं, जिसकी उम्र 15-35 साल तक होती है। युवा वो है जिसके पैरों में गति, सीने में आग, आँखों में सपने होते हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने ये कोर्स बंद कर दिया, जनअभियान परिषद वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर 19.7 फीसदी है, जो देश में सबसे ज्यादा है। देश की जीडीपी में हमारा योगदान बढ़कर 4.3 फीसदी हो गया है। मध्यप्रदेश खेती में बढ़ रहा है। विकास की दौड़ में कुछ लोग आगे निकल गए, कुछ लोग पिछड़ गए। उनके लिए कई तरह की योजना बनाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें इन योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सरकार की सहायता करनी है। सीएम सीएलडीपी के बच्चों ने एक-एक गाँव की जवाबदारी ली है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था, मुझे ऐसे 100 लोग मिल जाएँ, जिनके स्नायु इस्पात के हों, माँसपेशियाँ लोहे की हों, जो देशभक्त, चरित्रवान, मेहनती और ईमानदार हों, तो वे देश बदल देंगे, पर मध्यप्रदेश सरकार के पास तो ऐसे 22 हजार आ गए हैं। सब मिल कर मध्यप्रदेश बदल देंगे। उन्होंने कहा कि वे ऐसी व्यवस्था कर दूंगा कि कोई इस कोर्स को बंद न कर पाए। इसमें जो ट्रेनिंग दी जा रही है, वो केवल स्कूल की ट्रेनिंग नहीं है। फील्ड पर काम करते हुए जनता की जिंदगी बदलने का काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये नॉन पॉलिटिकल टीम होगी। इस कार्यक्रम के संदर्भ में जनअभियान परिषद नोडल एजेंसी होगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सीएम सीएलडीपी का पाठ्यक्रम अभी तक शासन के अन्य नियमित पाठ्यक्रम के बराबर नहीं माना जाता है, लेकिन आज ये फैसला किया जाता है कि ये पाठ्यक्रम बाकी पाठ्यक्रम के बराबर ही माना जाएगा। सीएम सीएलडीपी के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। सीएम सीएलडीपी के चयनित छात्र-छात्राओं को शासन की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कम्युनिटी एंगेजमेंट और इंटर्नशिप प्रोजेक्ट की व्यवस्था की जाएगी। इन सभी विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए मानदेय सहित अधिकृत किया जाएगा, ताकि हम काम भी करें और काम के साथ ही पारिश्रमिक भी सुनिश्चित हो जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^